JEE Main 2017 Application Form, Exam Dates, Eligibility -

JEE Main 2017: Application Form, Exam Dates, Eligibility - SarvGyan

JEE Mains 2017 आवेदन पत्र

जेईई मेन 2017 के आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में भरे जायेंगे | यह अनुमान लगाया जा रहा है की साल 2017 के लिए जेईई मेन के आवेदन पत्र (JEE Main 2017 Application Form) दिसम्बर 2016 के पहले सप्ताह से भरे जायेंगे | आवेदन पत्र JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जायेंगे | आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पावती पृष्ठ (Acknowledgement Page) का प्रिंटआउट ले सकते हैं। |

आवेदन शुल्क

JEE Main 2017 का आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं |
PapersPen & Paper Based TestOnline mode
AppearingGeneral/OBCs (Boys)SC/ST/PWD/All GirlsGeneral/OBCsSC/ST/PWD/Girls
For examination centres opted in India
Paper 1 or 21000500500250
Paper 1 and 2 both18009001300650
For examination centres opted in foreign country
Paper 1 or 22500125025001250
Paper 1 and 2 both3800190038001900

आवेदन शुल्क भुगतान दो मोड ऑनलाइन मोड ( डेबिट / क्रेडिट कार्ड) या ऑफलाइन मोड ( सिंडीकेट / केनरा / आईसीआईसीआई / एचडीएफसी बैंक के ई- चालान ) के माध्यम से जमा किया जा सकता हैं | एक बार भुगतान करने पर आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जायेगा |

आवेदन पत्र भरने का तरीका (How to Apply)

JEE Main 2017 का आवेदन पत्र तीन चरणों में भरा जायेगा जो कि इस प्रकार हैं |
चरण  – 1 आवेदन पत्र भरें  (Fill the Application Form)
चरण  –
2 स्कैन्ड छवियों को अपलोड करें  (Upload Scanned Images)
चरण  –
3 आवेदन शुल्क का भुगतान  (Fee Payment)

चरण – 1 आवेदन पत्र भरें

सबसे पहले छात्रों को JEE Main की official वेबसाइट पे जाना होगा | उसके बाद “Apply for JEE Main 2017” लिंक पर क्लिक करे | अब आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें | “Final Submit” पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र जमा करें |

चरण – 2 स्कैन्ड छवियों को अपलोड करें

अब उम्मीदवारों को अपनी स्कैन्ड छवियाँ अपलोड करनी होंगी | छात्र को अपने स्कैन्ड किये हुए हस्ताक्षर , फोटोग्राफ और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना होगा |

चरण – 3 आवेदन शुल्क का भुगतान

छवियों को अपलोड करने के बाद छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं | “Pay Examination Fee” पर क्लिक कर अपना शुल्क भुगतान मोड चुने और बताये गये शुल्क का भुगतान करें | शुल्ह भुगतान के बाद पावती पृष्ठ (Acknowledgement Page) का प्रिंटआउट लेना न भूले | उम्मीदवार भविष्य में उपयोग के लिए अपनी आवेदन संख्या (Application Number) याद रखें |

आवेदन करने के लिए पात्रता

  • जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि 01 अक्टूबर,1992 या उसके बाद की है केवल वही JEE Main 2017 में बैठने योग्य हैं | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग जाति के जिन उम्मीदवारों का जन्म 01, October 1987 या इसके बाद हुआ है वो परीक्षा के लिए योग्य हैं |
  • छात्रों को 10+2 या समकक्ष परीक्षा पीसीएम / पीसीएमबी से करना अनिवार्य हैं |
  • उम्मीदवारों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के एकत्रीकरण में कम से कम 50% अंक स्कोर करने होंगे |
  • उम्मीदवार जेईई मेन के लिए केवल तीन बार आवेदन कर सकते हैं ।
  • जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 2014 में उत्तीर्ण कर ली है, वे आवेदन के लिए योग्य नहीं हैं ।
  • जिन छात्रों ने 2015 या 2016 में 12 वीं उत्तीर्ण की है वे आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (JEE Main Dates)

JEE Main परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

जेईई मेन के दो पेपर होते है पेपर-1 और पेपर-2 | पेपर-1 इंजीनियरिंग के लिए होता हैं और पेपर-2 वास्तुकला के लिए | पेपर 1 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से कुल 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे | पेपर-2 में कुल 82 सवाल शामिल होंगे जिसमे गणित से 30 सवाल,एप्टीट्यूड टेस्ट से 50 प्रश्न और ड्राइंग टेस्ट के 2 सवाल पूछे जायेंगे | प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्र को चार अंक दिये जायेंगे| एक चौथाई अंक प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए काट लिये जायेंगे | परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी |

JEE Main 2017 आवेदन पत्र  सुधार विवरण

अगर आवेदकों से आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है तो बोर्ड अपनी गलती  सुधारने के लिए उम्मीदवारों को एक अवसर प्रदान करेगा | जनवरी 2017  के दूसरे सप्ताह में आवेदक आवेदन पत्र में अपनी गलतियों को सही कर सकते है | परीक्षा केंद्र  और परीक्षा मोड  में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी |

JEE Main 2017 पाठ्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जेईई मेन का पाठ्यक्रम निर्धारित करता हैं | उम्मीदवार .pdf प्रारूप में जेईई मेन का पाठ्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं | JEE Main पेपर 1 भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित से बना होगा जबकि पेपर-2 में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग के प्रश्न होंगे |

JEE Main 2017 प्रवेश-पत्र

जेईई मेन 2017 के प्रवेश-पत्र (JEE Main 2017 admit card) ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे | छात्र मार्च 2017 के पहले हफ्ते से प्रवेश पत्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे विवरण डालने होंगे |

JEE Main 2017 परीक्षा परिणाम

छात्र जेईई मेन 2017 का परीक्षाफल (JEE Main 2017 Result) ऑनलाइन माध्यम से 27 अप्रैल 2017 (घोषित) मे देख सकते हैं | रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर ‘Submit’ button पर क्लिक करें |

JEE Main 2017 काउंसलिंग

जेईई मेन की काउंसिलिंग (JEE Main 2017 Counselling) जुलाई 2017 के पहले सप्ताह से शुरू होगी | काउंसिलिंग सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) और संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) द्वारा नियंत्रित की जाती हैं | जेईई मेन की कोउसेल्लिंग ऑनलाइन माध्यम में की जायेगी | काउंसलिंग के दौरान छात्र कॉलेज एवं ब्रांच के लिए अपने विकल्प भर सकते हैं |

JEE (Main) एग्जाम को कैसे करें  के टॉपर ने बताए 10 TIPS देखेआग............................

1 comments:

This comment has been removed by the author.

Post a Comment