JEE Mains 2017JEE (Main) एग्जाम को कैसे करें के टॉपर ने बताए 10 TIPS

JEE (Main) एग्जाम को कैसे करें  के टॉपर ने बताए 10 TIPS

जुकेशन डेस्क। ज्वॉइन्ट इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस (JEE) मेन एग्जाम में अब एक सप्ताह भी नहीं बचा है। इसका रिटन एग्जाम 3 अप्रैल को होगा। वहीं, कम्प्यूटर मोड एग्जाम 9 और 10 अप्रैल को होंगे। ये एग्जाम फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स पर फोकस रहता है। मुश्किल सबजेक्ट होने के बाद भी स्टूडेंट्स इसे आसानी से क्लियर कर सकते हैं। JEE (Main) 2015 में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल करने वाले संकल्प गौर ने स्टूडेंट को लिए इस एग्जाम से जुड़ी 10 टिप्स दी हैं। इन टिप्स से होगा JEE (Main) क्लियर...

Post a Comment